Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

स्कूल में लापरवाही से मासूम कैद...अनहोनी का जिम्मेदार कौन?

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कांकेर:- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आत्मानंद प्राथमिक शाला, ह...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कांकेर:- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आत्मानंद प्राथमिक शाला, हरणगढ़ में पहली कक्षा की एक मासूम छात्रा को स्कूल की छुट्टी के बाद गलती से कक्षा में बंद कर दिया गया। शिक्षकों और चपरासी की लापरवाही की वजह से बच्ची घंटों क्लासरूम में कैद रही।कैसे हुई घटनाग्राम पीवी-8 निवासी गुंजन मंडल सोमवार को रोज की तरह स्कूल गई थी। छुट्टी के बाद वह कक्षा में ही सो गई, और शिक्षकों ने बिना जांचे सभी कक्षाओं में ताले लगा दिए। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जब वे स्कूल पहुंचे, तो भवन के अंदर से रोने की आवाज सुनाई दी। ताला खोलने पर बच्ची को बाहर निकाला गया। बच्ची बेहद डरी और सहमी हुई थी।ग्रामीणों का आक्रोशघटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने शिक्षकों की लापरवाही पर गुस्सा जताया। उनका कहना था कि यह गैरजिम्मेदारी किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती थी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि ऐसी घटना दोहराई गई, तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।प्राचार्य ने मांगी माफी, जांच के आदेशघटना की जानकारी मिलने पर प्राचार्य मौके पर पहुंचे और परिजनों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है और इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशास नात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

No comments