Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

महंगी बिजली दरों के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी किया धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी: - आदमी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में महंगी बिजली दरों के विरोध में व्यापक धरना-प्रदर्शन किया। धमतरी जिला में कार...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- आदमी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में महंगी बिजली दरों के विरोध में व्यापक धरना-प्रदर्शन किया। धमतरी जिला में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर परिसर में पैदल मार्च करते हुए आक्रोश रैली निकाली और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष विनोद सचदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है। राज्य बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर होने के बावजूद आम जनता को महंगी बिजली देना सरकार की नीतिगत विफलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर गलत आंकड़े पेश कर भ्रष्टाचार कर रही है और निजी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की नीति पर काम कर रही है।सचदेव ने कहा, “पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, उत्पादन हमारा, फिर बिजली महंगी क्यों?” उन्होंने सरकार से बिजली दर वृद्धि वापस लेने और वितरण कंपनी की लागत कम करने की मांग की।जिला सचिव ललित नगरची ने बताया कि सरकार द्वारा बताए गए लाइन लॉस आंकड़े भ्रामक हैं। 

         जहाँ सरकार 15-20% लाइन लॉस बताती है, वास्तविकता में यह 3% से अधिक नहीं है,” उन्होंने कहा। वहीं संजय सिन्हा, शहर अध्यक्ष धमतरी ने कहा कि बिजली बिलों में हर माह कई गैरजरूरी चार्ज जोड़े जा रहे हैं, जिससे जनता की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।राजनांदन सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष ने याद दिलाया कि पार्टी ने पूर्व में भी 3 जुलाई 2025 को सरकार को ज्ञापन देकर बिजली दर वृद्धि का विरोध किया था, किन्तु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —

विनोद सचदेव, ललित नगरची, चंद्रशेखर लहरें, लेकेश्वर दीपक डूबान, आनंद कुर्रे, कुलेश्वर यादव, अरुण प्रकाश कुर्रे, पराश नेताम, हरिशंकर, नेहरू विश्वकर्मा, थानेश निर्मलकर, पुरोहित बंजारे, दीप महिलागे, सत्यम गोस्वामी, संजय सिन्हा, राजनंदन, मिथुन यादव, हिमेश रामा सहित अनेक कार्यकर्ता।

No comments