छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- विधानसभा के पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में मितानिन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिले के धमतरी विध...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विधानसभा के पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में मितानिन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिले के धमतरी विधानसभा से पहुँची मितानिन बहनों का सामूहिक सम्मान करते हुए कार्यक्रम ने सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के संदेश को नई दिशा प्रदान की। इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सफल आयोजन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री ओंकार साहू के नेतृत्व में किया गया।
समारोह में उपस्थित मितानिन बहनों को सम्मानित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंच से सीधे संवाद साधा। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने में मितानिन बहनों की भूमिका अद्वितीय और प्रेरणादायी है। कठिन परिस्थितियों में भी ये महिलाएं अपने दायित्व का निर्वहन करती हैं और स्वास्थ्य सुरक्षा की पहली कड़ी के रूप में कार्य करती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकारों की योजनाएं तभी प्रभावी रूप से धरातल पर उतरती हैं जब मितानिन बहनों जैसी जागरूक कार्यकर्ता समाज के बीच सक्रिय रूप से कार्य करती हैं।
विधायक ओंकार साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि मितानिन बहनें सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की वाहक ही नहीं, बल्कि ग्रामीण समाज की शक्ति और आत्मविश्वास की प्रतीक हैं। उन्होंने सभी मितानिनों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि जनप्रतिनिधि के रूप में वे हमेशा उनके हितों की रक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही जनसमूह का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू , सिहावा विधायक अंबिका मरकाम , बालोद विधायक संगीता सिन्हा , बेन्द्र नवागांव के विधायक जनक ध्रुव , पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी , पूर्व महापौर विजय देवांगन,जिला अध्यक्ष शरद लोहाना , जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर , पंकज महावर , आनंद पवार पूर्व सचिव पीसीसी , जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर , तारती चन्द्राकर छाया विधायक कुरूद , घनश्याम साहू, आकाश गोलछा , योगेश शर्मा , दीपक सोनकर, सूर्यप्रभा चेटीयार,शारदा साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष कुरूद , जनपद सदस्य , सरपंच , पार्षद व बड़ी संख्या में मितानिन बहने , कार्यकर्ता , पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि , विभिन्न गांवों से आई महिला समूहों की सदस्याएँ तथा आम नागरिक समारोह में उपस्थित रहे। पूरे परिसर में उत्साह, सम्मान और सामाजिक एकता का उत्सवपूर्ण वातावरण बना रहा।
मितानिन सम्मान समारोह न केवल महिलाओं के अथक परिश्रम को सम्मानित करने का मंच बना, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और जागरूकता के महत्व को भी उभारने वाला कार्यक्रम सिद्ध हुआ।




No comments