Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राष्ट्रीय फार्मेसी वीक का भव्य आयोजन: ग्रेसियस कॉलेज ऑफ फार्मेसी अभनपुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  अभनपुर: -  ग्रेसियस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अभनपुर में 20, 21 एवं 22 नवंबर को राष्ट्रीय फार्मेसी वीक का आयोजन बड़े उत्साह औ...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

अभनपुर:-  ग्रेसियस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अभनपुर में 20, 21 एवं 22 नवंबर को राष्ट्रीय फार्मेसी वीक का आयोजन बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फार्मेसी पेशे के महत्व को रेखांकित करना, छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना तथा समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रेसियस ग्रुप के माननीय निदेशक डॉ. आशुतोष शुक्ला, डॉ. अनुराग जैन, ग्रेसियस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक श्री राहुल यादव एवं प्राचार्य डॉ. विवेकानंद मेहर के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

            इस वर्ष के फार्मेसी वीक की थीम “Pharmacist as an Advocate of Vaccination (टीकाकरण के समर्थक एवं प्रवर्तक के रूप में फार्मासिस्ट)” रखी गई, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट की सामाजिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में भूमिका से अवगत कराया गया।कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े विषयों को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया।

            समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नागेंद्र सिंह चौहान, प्रभारी नियंत्रक एवं राज्य औषधि विश्लेषक, आयुष विभाग, छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ होते हैं और विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और गर्व के साथ निभाना चाहिए।कॉलेज प्रबंधन की ओर से आयोजन समिति, फैकल्टी एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

No comments