छत्तीसगढ़ कौशल न्युज आमदी :- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के होनहार विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्श...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
आमदी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के होनहार विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए हैं। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम में धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू स्वयं उपस्थित रहे और सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।सभी चयनित खिलाड़ियों ने 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिए क्वालिफाई कर जिले का गौरव बढ़ाया है। विशेष रूप से आमदी नगर पंचायत के बच्चों ने अपने समर्पण व अनुशासन से पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
लॉन टेनिस 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन स्थल: दुर्ग
दिनांक: 25 – 27 सितम्बर
इस प्रतियोगिता में धमतरी के सभी खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
69वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता: अजमेर, राजस्थान (02–06 दिसंबर)
17 वर्ष बालक/बालिका वर्ग चयनित खिलाड़ी
1. गीतांजलि ढीमर — पिता श्री सुखदेव ढीमर
2. यश कुमार साहू — पिता श्री एमन साहू
3. ओम प्रकाश — पिता श्री जनक लाल साहू
14 वर्ष बालक/बालिका वर्ग
राष्ट्रीय आयोजन स्थल: रोहतक, हरियाणा (11–14 दिसंबर)
1. तेजस कुमार देवांगन — पिता श्री चोवा लाल देवांगन
2. समर कुमार साहू — पिता श्री तमेश्वर प्रसाद साहू
3. कुमारी पुष्पांजलि साहू — पिता श्री महेंद्र साहू
सॉफ्ट टेनिस – 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
आयोजन स्थल: मायाराम सुरजन चौबे कॉलोनी, रायपुर
दिनांक: 27–30 सितम्बर
खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल दिखाते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
चयनित खिलाड़ी
1. संजीव कुमार पटेल — पिता श्री संतोष कुमार पटेल
2. वेदांत कुमार साहू — पिता श्री देवेंद्र साहू
3. चुम्मन कुमार कुंभकार — पिता श्री अनिल कुंभकार
4. वासु साहू — पिता श्री लवकुश साहू
5. दीपांशु — पिता श्री रेवा साहू
राष्ट्रीय चयन (देवास, मध्य प्रदेश — 11–14 दिसंबर)
19 वर्ष बालक वर्ग
संजीव कुमार पटेल — पिता श्री संतोष कुमार पटेल
बास्केटबॉल – 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
आयोजन स्थल: अंबिकापुर
दिनांक: 27–30 अक्टूबर
धमतरी जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता।
गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी
1. कुमारी इशा साहू — पिता श्री धर्मेंद्र साहू
2. इशांत कुमार साहू — पिता श्री दानीराम साहू
3. चरण साहू — पिता श्री उमेंद्र साहू
4. मोक्ष साहू — पिता श्री रघुनंदन साहू
5. ललिता ढीमर — पिता श्री सुखदेव ढीमर
आमदी नगर पंचायत के बच्चों की उपलब्धि पर गर्व आमदी क्षेत्र के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने यह सिद्ध किया है कि ग्रामीण एवं छोटे नगरों से भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएँ लगातार उभर रही हैं। उनका समर्पण, अनुशासन और मेहनत पूरे धमतरी जिले के लिए प्रेरणादायक है।
विधायक ओंकार साहू ने किया सम्मानित...सम्मान समारोह के दौरान विधायक श्री ओंकार साहू ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा—“धमतरी और आमदी नगर पंचायत के बच्चों ने प्रदेश में धमतरी का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी आप सभी निश्चित रूप से शानदार प्रदर्शन करेंगे।धमतरी जिले तथा विशेष रूप से आमदी नगर पंचायत के सभी खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू , नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू , हेमंत माला , कोमल यादव , ऋषभ ठाकुर , एमन साहू , पारसमणी साहू , ललिता पटेल, चित्तेंद्र साहू , रामचंद्र देवांगन साथ खिलाड़ीयों की उपस्थिति रही।




No comments