छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- आज धमतरी जिले के ग्राम कांशीपुरी एवं शकरवारा में कोसरिया यादव समाज भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- आज धमतरी जिले के ग्राम कांशीपुरी एवं शकरवारा में कोसरिया यादव समाज भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर धमतरी विधायक माननीय ओंकार साहू जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समाज के विकास और एकता को समर्पित इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और नई आशा का वातावरण बनाया।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-विधि के साथ हुई, जिसमें कोसरिया यादव समाज के वरिष्ठजनों, माताओं-बहनों, युवाओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। समाज भवन की नींव केवल निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह समाज की सांस्कृतिक पहचान, सामाजिक एकता और सामूहिक विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है।
अपने संबोधन में विधायक ओंकार साहू जी ने कहा कि समाज भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायी केंद्र बनेगा, जहाँ शिक्षा, संस्कृति, कौशल विकास और सामाजिक गतिविधियाँ संचालित होंगी। उन्होंने इसे समाज की मजबूती, संगठन और सहयोग की भावना का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जब समाज स्वयं संगठित होकर आगे बढ़ता है, तब विकास के नए अवसर अपने आप जन्म लेते हैं।समाज भवन विशेषकर युवाओं और माताओं-बहनों के लिए एक मजबूत मंच साबित होगा, जहाँ वे प्रशिक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक आयोजनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और क्षमता को आगे बढ़ा सकेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों और समाज प्रतिनिधियों ने भूमि पूजन को ऐतिहासिक क्षण बताया। सभी ने विश्वास जताया कि यह भवन भविष्य में समाज के उत्थान और संगठनात्मक विकास का केंद्र बनेगा।इस पावन अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष जोहन यादव , बलराम यादव, सरिता यादव पूर्व जनपद सदस्य , मुकेश यादव , माखन यादव , शुकदेव नेताम , तेजबती प्रेमन साहू , सभी वरिष्ठजनों, माताओं-बहनों, युवाओं और ग्रामवासियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। सभी के सहयोग और आशीर्वाद को समाज की प्रगति की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए समाज के लोगों ने यह संकल्प लिया कि सामूहिक प्रयासों से समाज को निरंतर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।




No comments