छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:– ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से मांग की गई है कि एस आई आर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:– ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से मांग की गई है कि एस आई आर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपादित किया जाए। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर प्रशासनिक बीएलओ द्वारा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं या नेताओं के निजी कार्यालय में बैठकर एसआईआर कार्य किया जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार श्री छत्रपाल चन्द्राकर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि प्रशासनिक बीएलओ सभी का सहयोग लेते हुए घर-घर सर्वे करें और जनप्रतिनिधियों, समस्त राजनीतिक दलों के बीएलए की उपस्थिति में शासकीय भवन, सार्वजनिक स्थल, जनप्रतिनिधियों के निवास या मतदाता के घर में बैठकर एसआईआर कार्य सम्पन्न करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से प्रमुख रूप से पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री राजकुमारी दीवान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, पार्षद रजत चन्द्राकर, मनीष साहू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, पूर्व प्रदेश सेवादल संयोजक रवि शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री लव चन्द्राकर, संतोष प्रजापति सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से एसआईआर प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप संपन्न कराने की मांग की है, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा या पक्षपात का सामना न करना पड़े।




No comments