छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भिलाई: - दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में आगामी 07 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 10 बजे से डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन,...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भिलाई:- दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में आगामी 07 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 10 बजे से डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन, बैकुंठधाम, कैम्प–2, भिलाई में जिला स्तरीय सामाजिक अधिवेशन एवं विशाल निःशुल्क युवक–युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन में विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ-साथ पुनर्विवाह के इच्छुक विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा प्रतिभागियों को भी अपना परिचय देने और जीवन साथी चुनने का अवसर मिलेगा।कार्यक्रम के अंतर्गत एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवरण, समाजोपयोगी लेख, कविताएं एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रकाशित की जाएंगी।
कैम्प-2 स्थित सामाजिक भवन में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष पुरानिकराम देवांगन ने बताया कि सम्मेलन के लिए बड़ी संख्या में समाज के युवक-युवतियों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।स्मारिका प्रकाशन की जिम्मेदारी घनश्याम कुमार देवांगन को, परिचय सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष देवांगन एवं उनकी टीम को, मां परमेश्वरी पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति देवांगन को तथा अन्य जिलों में संपर्क की जिम्मेदारी धनुष देवांगन को सौंपी गई है।
इस अवसर पर मंत्री गजेंद्र यादव, जिले के सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। अधिवेशन के दौरान समाज के समग्र विकास और उसे अग्रणी समाज बनाने को लेकर गंभीर विचार-मंथन किया जाएगा।जिला अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे अपने परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ एवं निकटवर्ती राज्यों के स्वजातीय परिवार भी भाग ले सकते हैं।बैठक में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।




No comments