Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मंदरौद में हुआ राज्य स्तरीय ड्यूज़ बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन, रियल रायपुर बनी विजेता टीम

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंदरौद, जो आज युवा शक्ति और खेल गांव के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका है, के खू...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंदरौद, जो आज युवा शक्ति और खेल गांव के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका है, के खूबसूरत शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आठ दिवसीय राज्य स्तरीय ड्यूज़ बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की चुनिंदा 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कवर्धा, दल्लीराजहरा और कांकेर की टीमें शामिल थीं।फाइनल मुकाबला रियल रायपुर और मंदरौद क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। मंदरौद टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। रियल रायपुर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए, जिसमें रवि फरिकर ने 33 गेंदों में 48 रन और सशांक तिवारी ने 25 रनों का योगदान दिया। जवाब में मंदरौद की टीम 18 ओवरों में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार रियल रायपुर ने 22 रनों से जीत दर्ज करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

      समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुरूद नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू थे। 

उन्होंने कहा कि मंदरौद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख छोटे मोहन साहू और उनकी टीम ने बिना किसी राजनीतिक सहयोग के युवाशक्ति के दम पर शानदार आयोजन किया है। उन्होंने आगे कहा कि मंदरौद अब न केवल धमतरी बल्कि पूरे प्रदेश में एक आदर्श खेल गांव के रूप में उभर रहा है। उन्होंने यहां क्रिकेट अकादमी खोलने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि ग्रामीण अंचल के युवा, विशेष रूप से बेटियां, अपने खेल कौशल को निखार सकें।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला खेल अधिकारी जे.पी. देव ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए खेल विभाग से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी संजय ध्रुव ने कहा कि अनुशासन और समर्पण से खिलाड़ी सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता है। कांग्रेस विधानसभा सचिव युवराज साहू, पूर्व जनपद सदस्य थानू राम साहू, उपसरपंच पुरुषोत्तम निषाद और कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन समिति के संयोजक मोहन साहू, किशन सोनकर, अरुण साहू, कल्याण पटेल, ओमप्रकाश पटेल, युवराज साहू और ओमनारायण पटेल का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन किशन सोनकर ने किया।

No comments