छत्तीसगढ़ कौशल न्युज आज छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय ओंक...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
आज छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय ओंकार साहू जी, विधायक धमतरी विधानसभा क्षेत्र से उनके निज निवास आमदी कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।बैठक के दौरान उपस्थित इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सकों ने अपनी लंबित मांगों को विधायक महोदय के समक्ष रखते हुए आग्रह किया कि आगामी शीतकालीन विधानसभा सत्र 2025 में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली से संबंधित प्रश्न को सदन पटल पर रखा जाए।
माननीय विधायक ओंकार साहू जी ने प्रतिनिधिमण्डल की भावनाओं का सम्मान करते हुए आश्वासन दिया कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी से जुड़ी प्रैक्टिस संबंधी मांग को प्रश्नकाल में प्रमुखता से उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को यह भी भरोसा दिलाया कि जो चिकित्सक अपनी चिकित्सा पद्धति के अनुसार कार्य कर रहे हैं, उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी, क्योंकि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति नर्सिंग होम एक्ट के दायरे में नहीं आती — यह बात विधायक महोदय द्वारा स्वीकार की गई।प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि इस चिकित्सा पद्धति से राज्यभर में लगभग 15,000 चिकित्सक विधिवत रूप से प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिनकी पंजीयन प्रक्रिया एवं नियमावली बनाना सरकार की जवाबदेही है। विधायक महोदय ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।
इस सौजन्य मुलाकात में प्रमुख रूप से...डॉ० डी० आर० सिन्हा (महासचिव, छ.ग. इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन), डॉ० संतोष बनपेला (जिलाध्यक्ष), डॉ० एम.के. सोनबेर, डॉ० धनश्याम साहू, डॉ० चन्द्रशेखर साहू, डॉ० रोशन वर्मा, डॉ० नारायण सिन्हा, डॉ० रामेश्वर सोनवानी, डॉ० उमेश सिन्हा, डॉ० कैलाश चंद्राकर आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।




No comments