छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: -आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ ने दाऊ अमित बघेल के समर्थन में एक समर्थन पत्र जारी किया है। संगठन ने अपने प...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:-आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ ने दाऊ अमित बघेल के समर्थन में एक समर्थन पत्र जारी किया है। संगठन ने अपने पत्र में कहा है कि अमित बघेल, जो छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के संस्थापक हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित करने के विरोध में अपनी बात रखते हुए छत्तीसगढ़ियों की आस्था और अस्मिता का पक्ष लिया है।
पत्र में संगठन ने स्पष्ट किया कि अमित बघेल द्वारा दिए गए वक्तव्य का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान की रक्षा करना है। संगठन ने कहा कि बघेल जी द्वारा दिया गया वक्तव्य गलत नहीं है, बल्कि आस्था और अस्मिता की तुलना करते हुए उचित प्रतिक्रिया दी गई है।आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ ने यह भी कहा कि भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ या छत्तीसगढ़ के लोगों के बारे में अपशब्द बोलेगा तो संगठन विरोध प्रदर्शन करेगा और जिम्मेदारी उसी व्यक्ति की होगी।





No comments