छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- छत्तीसगढ़ में सहकारी विभाग के कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। चार सूत्रीय मांगों क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- छत्तीसगढ़ में सहकारी विभाग के कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सभी संभागों में आंदोलन तेज हो गया है। रायपुर जिले के पांचों जिलों के कर्मचारी महासमुंद में डटे हुए हैं। चौकीदार से लेकर प्रबंधक तक, सभी दैनिक और संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए आर-पार की लड़ाई की घोषणा की है।कर्मचारियों का कहना है कि अब वे केवल सरकार के कैबिनेट निर्णय के बाद ही आंदोलन समाप्त करेंगे। उनका आरोप है कि बार-बार कमेटी बनाकर और लिखित आदेश जारी कर सरकार केवल समय निकाल रही है।
कर्मचारियों ने सहकारिता से समृद्धि लाने और समितियों को बर्बादी से बचाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने का संकल्प लिया है।प्रदेश संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर में प्रेस एवं मीडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे, उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, संरक्षक संतोष साहू, महासचिव ईश्वर श्रीवास, सलाहकार बलदेव राम साहू और प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू ने प्रेस को दी।




No comments