Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

डोंगरडुला मंडी में जिला अध्यक्ष अरुण सार्वा ने किया औचक निरीक्षण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  नगरी:- जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने आज डोंगरडुला मंडी स्थित धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

नगरी:- जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने आज डोंगरडुला मंडी स्थित धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत कर तौल प्रक्रिया, बारदाने की उपलब्धता और केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी ली।किसानों ने अध्यक्ष को बताया कि धान की तौल पूरी तरह पारदर्शी और सही तरीके से की जा रही है। साथ ही बारदाना भी समय पर और नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उपार्जन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। किसानों ने सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्र की कार्यप्रणाली को बेहतर बताया।

निरीक्षण के दौरान अरुण सार्वा ने स्वयं तौल प्रक्रिया का जायजा लिया और पाया कि वजन मशीनें ठीक से कार्यरत हैं तथा सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर उपस्थित होकर अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों के हित में उपार्जन कार्य को पारदर्शी और आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

No comments