छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- शासकीय प्राथमिक शाला सिंधौरीकला, संकुल केन्द्र सिंधौरीकला में FLN (Foundational Literacy & Numeracy) मेला ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- शासकीय प्राथमिक शाला सिंधौरीकला, संकुल केन्द्र सिंधौरीकला में FLN (Foundational Literacy & Numeracy) मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम के माननीय सरपंच श्री दुलार साहू एवं विद्यालय के शिक्षक स्टाफ द्वारा भारत माता और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई।मेले में विभिन्न प्रकार की TLM (शैक्षणिक सामग्री) तैयार कर उनका आकर्षक प्रदर्शन किया गया। बच्चों को इन सभी शिक्षण सामग्री के उपयोग एवं शिक्षा में उनकी भूमिका के बारे में रोचक तरीके से समझाया गया, जिससे बच्चों में सीखने के प्रति उत्साह और रुचि स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच दुलार साहू उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानपाठक पीताम्बर कंवर ने FLN कार्यक्रम के महत्व, बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ में मनोहर लाल ध्रुव, मूलचंद मार्कण्डेय, श्रीमती दुर्गा साहू तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से जुड़े शिक्षक साथी सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्रदीप कुमार सोनबेर ने किया।समग्र आयोजन उत्साहपूर्ण, शिक्षाप्रद एवं बच्चों के लिए प्रेरणादायी रहा।




No comments