छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद द्वारा उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद द्वारा उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के आदर्शों को याद किया। इसके पश्चात स्थानीय कांग्रेस भवन में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां मिठाई वितरण कर कांग्रेस के संस्थापक ए.ओ. ह्यूम सहित स्वतंत्रता आंदोलन के महान नेताओं एवं महापुरुषों ब्योमकेश चन्द्र बनर्जी, दादाभाई नौरोजी, दिनशा वाचा, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, विपिन चन्द्र पाल, गोपाल कृष्ण गोखले, फिरोजशाह मेहता, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, लालबहादुर शास्त्री, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी सहित अनेक महापुरुषों को नमन किया गया और कांग्रेस के राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना देश की आजादी के उद्देश्य से हुई थी और स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के रूप में स्थापित हुई। कांग्रेस ने लंबे समय तक देश का नेतृत्व करते हुए भारत को मजबूत करने, विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक समरसता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रहलाद चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, पूर्व सेवादल प्रदेश संयोजक रवि शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद मनीष साहू, उत्तम साहू, पूर्व पार्षद राघवेन्द्र सोनी, रौशन जांगड़े, पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, रामचन्द्र रतलानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री पप्पू राजपूत, लव चन्द्राकर, शत्रुघन साहू, दिवाकर चन्द्राकर, संतोष प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments