छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिले के समग्र विकास और सुदृढ़ यातायात व्यवस्था की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। वर्ष 2025–26 के बजट म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जिले के समग्र विकास और सुदृढ़ यातायात व्यवस्था की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। वर्ष 2025–26 के बजट में शामिल राज्य मार्ग क्र. 23 के अंतर्गत जिले की दो अत्यंत महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्यों को राज्य शासन से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि धमतरी विधायक माननीय श्री ओंकार साहू के सतत प्रयासों एवं जनहित में की गई प्रभावी प्रयास का प्रतिफल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली परियोजना के अंतर्गत राजनांदगांव गुण्डरदेही–नगरी–सिहावा–बोराई राज्य मार्ग क्र. 23 के किमी 73/10 से 77/10 (मुजगहन से रत्नाबांधा चौक, धमतरी) तक सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण (पुल–पुलिया सहित) कार्य हेतु ₹42 करोड़ 41 लाख 35 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी क्रम में दूसरी महत्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत राजनांदगांव–गुरदेही–धमतरी–नगरी–सिहावा–बोराई राज्य मार्ग क्र. 23 के किमी 78/2 से 82/10 (लगभग 5.00 किमी), सिहावा चौक से कोलियारी होते हुए नहर नाका, धमतरी तक सड़क के 4-लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण (पुल–पुलिया सहित) निर्माण कार्य को ₹59.56 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है (मद क्रमांक 4853)।
इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने से धमतरी शहर, सिहावा क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा व्यापार, कृषि और पर्यटन को नई गति मिलेगी। लंबे समय से जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहे नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और तेज आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर विधायक माननीय श्री ओंकार साहू ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “धमतरी जिले की आधारभूत संरचना को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं और इन परियोजनाओं से जिले के आर्थिक व सामाजिक विकास को नया आयाम मिलेगा।” धमतरी नगर व क्षेत्रवासियों ने इस दोहरी सौगात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक श्री ओंकार साहू के प्रयासों की सराहना की है और इसे धमतरी के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।


No comments