छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर/धरसीवां:- ठाकुर देव चौक सरोरा में बिना पंजीयन अवैध रूप से संचालित ओम क्लीनिक को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं।...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर/धरसीवां:- ठाकुर देव चौक सरोरा में बिना पंजीयन अवैध रूप से संचालित ओम क्लीनिक को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। यहां पिछले पांच वर्षों से एक महिला झोलाछाप डॉक्टर द्वारा एम.डी. मेडिसिन स्तर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की श्रेणी की दवाइयां मरीजों को दी जा रही हैं, जिससे लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच और कार्रवाई से बचते दिख रहे हैं, जिस पर शिकायतकर्ता ने स्पष्ट तौर पर मिलीभगत की आशंका जताई है।
शिकायतकर्ता रोशन जोशी ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं ब्लाक स्वास्थ्य अधिकारी के सौंपे गए आवेदन में बताया कि डॉ. गुंजा साहू (पिता तुका राम साहू, मोबाइल 9826877610) पिछले कई वर्षों से ओम क्लिनिक के नाम से अवैध रूप से क्लीनिक चला रही हैं। नर्सिंग होम एक्ट के तहत इस क्लीनिक का कोई पंजीयन नहीं है। पूर्व में भी शिकायत दी गई थी, मगर विभाग की ओर से न जांच हुई न कार्रवाई।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि अवैध क्लीनिक के जरिए भारी कमाई की जा रही है और इसी आय से करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी गई है। क्लीनिक में महिला एवं पुरुष रोगों से जुड़े संवेदनशील मामले में मरीजों को डराकर सेक्स मेडिकल ड्रग्स, सिकलीन और माहवारी संबंधी दवाइयां बेखौफ तरीके से दी जा रही हैं। इससे भोली-भाली ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। स्थानियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में ऐसे अवैध कारोबार पर रोक लग सके और लोगों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़ बंद हो सके।


No comments