छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- संत गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर ग्राम मंदरौद में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया ग...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- संत गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर ग्राम मंदरौद में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कुरूद मंडल तहसील साहू समाज अध्यक्ष कृष्णकांत साहू उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में कृष्णकांत साहू ने कहा कि संत गुरु घासीदास बाबा जी ने शोषित, वंचित और उत्पीड़ित वर्ग को जागृत कर उन्हें अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी, जिससे समाज में एक व्यापक सामाजिक आंदोलन की नींव पड़ी। उन्होंने सत्य, अहिंसा, सात्विक जीवन एवं मानवीय मूल्यों को अपनाने का संदेश देकर समाज में नैतिक जागरण का कार्य किया।उन्होंने आगे कहा कि गुरु घासीदास जी छत्तीसगढ़ की सामाजिक चेतना के ऐसे प्रकाश स्तंभ हैं, जिन्होंने समानता, न्याय और मानवीय गरिमा के आदर्श स्थापित किए। उनका प्रभाव आज भी सतनामी समाज सहित पूरे समाज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रेमचंद साहू को सर्व समाज की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर सरपंच राजू कोसरिया, ज्वाला चंद्राकर, भारत सोनकर, रामकुमार टंडन सहित समाज के वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


No comments