छत्तीसगढ़ कौशल न्युज पुरूर:- भाजपा जिला एवं मंडल के निर्देशानुसार शक्ति केंद्र कंवर अंतर्गत तीन बूथों द्वारा संयुक्त रूप से 25 दिसम्बर को...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
पुरूर:- भाजपा जिला एवं मंडल के निर्देशानुसार शक्ति केंद्र कंवर अंतर्गत तीन बूथों द्वारा संयुक्त रूप से 25 दिसम्बर को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रातः अटल चबूतरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी जी की छायाप्रति पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई तथा उनकी स्मृति में सुशासन दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में संयोजक घना राम जेठमल, एसआईआर प्रभारी जागेश्वर साहू, ग्रामीण अध्यक्ष छगन लाल साहू, बूथ अध्यक्ष गण उदे राम साहू व छगन लाल साहू, सरपंच बालचंद टंडन, उपसरपंच एवं बीएलए-2 नवीन आनंद पटेल सहित ईश्वर लाल साहू, त्रिलोकी गजपाल, पुनारद साहू, मोहन साहू, कामता साहू, पुरण लाल साहू, खेमा लाल साहू, संजय यादव, गणेश तारक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।


No comments