छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ग्राम जोरातराई (अ) में भारत रत्न, पितृ पुरुष, छत्तीसगढ़ निर्माता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय...
कुरूद:- ग्राम जोरातराई (अ) में भारत रत्न, पितृ पुरुष, छत्तीसगढ़ निर्माता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय, देव तुल्य आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अटल जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके विचारों और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामस्वरूप साहू (पूर्व जनपद उपाध्यक्ष), गोविंद सिंह राजपूत (प्राधिकृत अधिकारी भखारा), रामजी तारक (बूथ अध्यक्ष), संतोष साहू (बूथ अध्यक्ष), मुकेश साहू (मंडल मंत्री), प्रकाश तारक (हाई स्कूल अध्यक्ष) सहित लोकेश साहू, नेमी साहू, प्रकाश निषाद, मनहरण पाल, प्यरेलाल पाल, देवनारायण साहू (पंच), बालमुकुंद साहू (पंच), राकेश पाल (पंच), भोज साहू, भोला निर्मलकर, गजेंद्र साहू, नरेंद्र निर्मलकर, बिरसिंह साहू, गितेश्वर साहू, नरेश यदु, लखन सेन, जुगल किशोर साहू, देवेंद्र साहू, कीर्तन साहू, मिथलेश साहू, राजेंद्र साहू, कामता साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन, राष्ट्रभक्ति एवं जनकल्याणकारी विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।


No comments