छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम रावा के पूर्व सरपंच गोपालन पटेल ने बीते दिनों हिंदू जागरण मंच के बैनर तले धमतरी विधायक माननीय ओंकार सा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ग्राम रावा के पूर्व सरपंच गोपालन पटेल ने बीते दिनों हिंदू जागरण मंच के बैनर तले धमतरी विधायक माननीय ओंकार साहू पर गौ तस्करों का साथ देने संबंधी लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधायक ओंकार साहू स्वच्छ छवि, धार्मिक प्रवृत्ति एवं जनसेवा के प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि हैं, जो सदैव जनता के सुख–दुःख में साथ खड़े रहते हैं। इसी मानवीय संवेदना के तहत वे ग्राम रावा पीड़ितों से मिलने पहुँचे थे, ताकि निर्दोष लोगों को न्याय मिल सके।
गोपालन पटेल ने कहा कि हिंदू जागरण मंच के पास ऐसा कोई भी ठोस प्रमाण नहीं है, जिससे यह सिद्ध हो सके कि विधायक ओंकार साहू का किसी भी प्रकार से गौ तस्करी या गौ तस्करों से कोई संबंध है। लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे, मनगढ़ंत एवं राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक मामला कुछ और ही है। ग्राम रावा के तीन निर्दोष नागरिक —पीड़ित बलराम साहू (पिता: कुलंजन साहू), सतीष साहू (पिता: बहुर साहू) एवं वेदप्रकाश साहू (पिता: शिवराम साहू) — के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कानून को हाथ में लेते हुए बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस निंदनीय घटना से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से ही हिंदू जागरण मंच द्वारा अफवाह फैलाकर विधायक पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
गोपालन पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि ग्राम रावा के पीड़ित लोगों के पास गौ को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने हेतु ग्राम पंचायत जुगदेही से पंचायत राज अधिनियम की धारा 81 के तहत विधिवत रसीद उपलब्ध है, इसके बावजूद उन्हें हिंसा का शिकार बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून को हाथ में लेकर मारपीट करने वाले कुछ लोगों को हिंदू जागरण मंच के कुछ पदाधिकारी एवं समर्थक बचाने का प्रयास कर रहे हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है।
अंत में गोपालन पटेल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। दोषी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ग्राम रावा एवं ग्राम भरदा में घटित घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के साथ-साथ अफवाह फैलाने वालों पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।


No comments