Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विधायक ओंकार साहू ने “जीवन संध्या” वृद्धाश्रम पहुँचकर वरिष्ठजनों का हाल-चाल जाना, सेवा और सम्मान को बताया सामाजिक दायित्व

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:— आज धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ओंकार साहू जी ने स्थानीय “जीवन संध्या” वृद्धाश्रम धमतरी का दौरा कर वह...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:— आज धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ओंकार साहू जी ने स्थानीय “जीवन संध्या” वृद्धाश्रम धमतरी का दौरा कर वहाँ निवासरत सभी बुजुर्गजनों से आत्मीय मुलाकात की। विधायक साहू जी ने वरिष्ठजनों का हाल-चाल जाना, उनकी आवश्यकताओं, स्वास्थ्य स्थिति और आश्रम में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक बुजुर्ग से समय निकालकर व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और उनके सुझावों व अनुभवों को गंभीरता से सुना। वृद्धाश्रम में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन के अनुभव, संघर्ष और प्रेरणादायी प्रसंग साझा किए, जिनसे विधायक साहू जी विशेष रूप से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि “जीवन के अमूल्य अनुभवों से परिपूर्ण हमारे वरिष्ठजन समाज की वास्तविक धरोहर हैं। उनकी सेवा और सम्मान करना हम सबका सर्वोच्च कर्तव्य है। उनकी मुस्कान और आशीर्वाद ही समाज को सही दिशा और प्रेरणा प्रदान करते हैं।”

       विधायक साहू जी ने आश्रम की समग्र व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और प्रबंधन से आवश्यक संसाधनों, स्वास्थ्य सुविधाओं और बुजुर्गों की दिनचर्या से जुड़ी जरूरतों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने वृद्धाश्रम के संचालन में आने वाली चुनौतियों को समझते हुए यह आश्वासन दिया कि बुजुर्गों के सम्मानजनक जीवन के लिए हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि समाज के वरिष्ठजनों को सुरक्षित, सम्मानजनक और प्रेमपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाए। इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्ग स्वयं को परिवार जैसा स्नेह और सुरक्षा महसूस करें। वृद्धाश्रम के प्रबंधन एवं निवासरत वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक साहू जी के इस संवेदनशील पहल के लिए आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments