छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - ग्राम नवागांव (कण्डेल) में आयोजित एक दिवसीय पंथी नृत्य एवं जयंती समारोह में धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य रूप...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ग्राम नवागांव (कण्डेल) में आयोजित एक दिवसीय पंथी नृत्य एवं जयंती समारोह में धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा सतनाम शोभायात्रा निकालकर बाबा गुरुघासी दास जी के पदचिन्हों को स्मरण किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ओंकार साहू ने कहा कि पंथी नृत्य हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति की पहचान है, जो सतनामी समाज की आस्था, संघर्ष और सांस्कृतिक चेतना को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि इसे सहेजने और आगे बढ़ाने का कार्य हमारे कलाकारों एवं ग्रामवासी निरंतर कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है।
इस दौरान विधायक साहू ने बलौदा बाजार कांड का उल्लेख करते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस घटना में भाजपा सरकार ने जबरदस्ती सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं को जेल में डाल दिया, जो घोर अन्याय है। निर्दोष युवाओं को लगभग आठ महीने से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा, जबकि सरकार वास्तविक दोषियों को सजा दिलाने में पूरी तरह विफल रही है।
विधायक साहू ने आगे कहा कि भाजपा सरकार अमर गुफा के जैतखाम को तोड़ने वाले दोषियों को आज तक सजा नहीं दिला पाई, लेकिन निर्दोष युवाओं पर विभिन्न धाराएं लगाकर उन्हें जेल भेज दिया गया। यह सत्ता के दुरुपयोग और दोहरी नीति का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने मांग की कि निर्दोष युवाओं पर लगाए गए सभी झूठे मामलों को तत्काल वापस लिया जाए और वास्तविक दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अंत में विधायक ओंकार साहू ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों, पंथी कलाकारों एवं ग्राम नवागांव (कण्डेल) के समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने के साथ-साथ हमारी लोकपरंपराओं को जीवित रखने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू के साथ मानसिंह डहरे, नवीन मार्कण्डे, कोमल संभाकर, दिनेश्वरी साहू, कुमार साहू, राजेन्द्र भारती, विनोद डिण्डोलकर, अशोक सोनवानी, सरपंच लखन लाल ध्रुव, उपसरपंच जीवन डहरिया, भगवान दास सोनवानी, शिवकुमार साहू, ललित पटेल, गणराज सिन्हा, तुकाराम सिन्हा, रेखराम साहू, किसुन साहू, मोहित साहू, हेमंत टोण्डे, रेखराज साहू, लोकेश्वरी टोण्डे, देवेन्द्र सिन्हा सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


No comments