छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराब को लेकर विवाद और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। बड़े-बड़े नेताओं तक इसकी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराब को लेकर विवाद और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। बड़े-बड़े नेताओं तक इसकी आंच पहुंच चुकी है, बावजूद इसके शराब का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में धमतरी में एक नया मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शनिवार को रत्नाबांधा रोड स्थित एक शराब दुकान में उस समय हड़कंप मच गया, जब युवा कांग्रेस नेताओं सहित अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे। नेताओं ने आरोप लगाया कि उक्त शराब दुकान में मिलावट की जा रही है और शराब में पानी मिलाने की आशंका है। इसके अलावा बारकोड में गड़बड़ी सहित अन्य गंभीर आरोप भी उन्होंने लगाए।
युवा कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्होंने पहले ग्राहक बनकर अपने पदाधिकारियों को शराब खरीदने भेजा था। जब शराब की गुणवत्ता पर संदेह हुआ, तब सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दुकान में जांच की मांग की। नेताओं ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता बताई।
हालांकि लगाए गए आरोप काफी गंभीर हैं, लेकिन वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। इधर इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उनसे फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और जांच के बाद सच्चाई क्या सामने आती है।


No comments