छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी :- विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय ओंकार साहू अपने गृहग्राम नगर पंचायत आमदी में आयोजित भव्य लोक मंडई महोत्सव ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय ओंकार साहू अपने गृहग्राम नगर पंचायत आमदी में आयोजित भव्य लोक मंडई महोत्सव में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह और उल्लास देखने को मिला। लोक मंडई महोत्सव पारंपरिक संस्कृति, लोककला और सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक बनकर उभरा।
विधायक ओंकार साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंडई केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे लोकजीवन की धड़कन है। यह वह मंच है जहाँ गांव, समाज और संस्कृति एक-दूसरे से जुड़ते हैं। मंडई के माध्यम से हमारी लोक परंपराएँ, रीति-रिवाज, खान-पान और आपसी मेल-मिलाप सजीव रूप में सामने आते हैं। ऐसे आयोजन आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान उसकी लोकसंस्कृति और परंपराओं से है। लोक मंडई जैसे आयोजन सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और संवाद को मजबूत करते हैं। आज के आधुनिक युग में भी इस तरह के पारंपरिक आयोजनों का संरक्षण और संवर्धन अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने लोक मंडई महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अंचल की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हैं और समाज को एक सूत्र में बांधते हैं।महोत्सव में कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत एवं पारंपरिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विधायक ओंकार साहू ने आयोजन समिति एवं नगर पंचायत आमदी को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहन दिया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने आमदी सहित पूरे क्षेत्र के विकास, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए सतत प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई। मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू , नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य , विशु देवांगन , एमन साहू , ऋषभ ठाकुर , पारसमणी साहू , ललिता पटेल , चित्तेंद्र साहू , व्यसनारायण निषाद , तोषण सा़हू , अनिता ठाकुर , श्रीमती कविता साहू (पूर्व पार्षद, न.प. आमदी) ,श्रीमती अनिता ठाकुर (पूर्व पार्षद, न.पं. आमदी), शिशुपाल साहू, हेमन्त पाडे, हेमन्त साहू , कैलाश सोनी, हृदय साहू (साड़ी सेंटर , किशोर साहू, डोमन साहू , युग साहू (बकि स्टोर्स गरी , कमल साहू , लवकुमार विजय घीवर , ईश्वर लाल, राकेश साहू , नारायण नेताम, कुलदीप साहू , प्रवीण राठी साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे|


No comments