छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद :- ग्राम नवीन जोरातराई में आयोजित जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साह और खेलभावना के साथ सं...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- ग्राम नवीन जोरातराई में आयोजित जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साह और खेलभावना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा मंडल तहसील साहू समाज अध्यक्ष कुरूद कृष्णकांत साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन न केवल खिलाड़ियों के कौशल को निखारता है, बल्कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।उन्होंने कहा कि बॉलीबॉल सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जीवन की पाठशाला है, जो हमें टीम वर्क, अनुशासन, दृढ़ता, नेतृत्व और रणनीतिक सोच सिखाता है। यह खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है तथा हार-जीत को सम्मानपूर्वक स्वीकारने की सीख देता है। शिक्षा के साथ खेल हमें एक संपूर्ण और सफल व्यक्तित्व गढ़ने में मदद करता है, जिसमें कड़ी मेहनत, एकाग्रता और दूसरों के प्रति सम्मान जैसे मूल्य समाहित होते हैं।
समापन कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष प्रेमचंद साहू, काशीराम दीवान, बूथ अध्यक्ष मनहरण साहू, शत्रुघन साहू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं प्रतियोगिता के दौरान अंपायरिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले कुरूद के खिलाड़ी मुकेश पवार की भी सराहना की गई। कार्यक्रम का समापन विजेता-उपविजेता टीमों के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।


No comments