छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- भारतीय किसान संघ के आह्वान पर किसानों की धान खरीदी से जुड़ी समस्याओं और राज्य सरकार की कथित दमनकारी नीतियों ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- भारतीय किसान संघ के आह्वान पर किसानों की धान खरीदी से जुड़ी समस्याओं और राज्य सरकार की कथित दमनकारी नीतियों के विरोध में 16 जनवरी को पूरे प्रदेश में एक साथ धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी कड़ी में धमतरी जिले के किसान 16 जनवरी को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय धमतरी पहुंचकर धरना देंगे और मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपेंगे। भारतीय किसान संघ ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार “एक-एक दाना धान खरीदी” का दावा तो कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर किसानों को पंजीयन, टोकन और भौतिक सत्यापन के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। महासमुंद और कोरबा जिलों में किसानों की मौत का हवाला देते हुए संगठन ने इसे सरकार और प्रशासन की असंवेदनशीलता का परिणाम बताया है।
जिला अध्यक्ष लालाराम चंद्राकर ने कहा कि पंजीयन के नाम पर किसानों को इधर-उधर भटकाया जा रहा है, कई किसानों की आंशिक खरीदी ही हो पाई है, तो कई के टोकन होने के बावजूद धान नहीं उठाया गया। भौतिक सत्यापन के नाम पर किसानों के घरों में जाकर अपमानजनक व्यवहार किए जाने का भी आरोप लगाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान चोर नहीं हैं, यदि कहीं बिचौलिये हैं तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, न कि आम किसानों को परेशान किया जाए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी, एग्री-स्टैक, ऋण पुस्तिका, पटवारी, तहसीलदार और राजस्व रिकॉर्ड सरकार के पास होने के बावजूद किसानों से बार-बार सबूत मांगे जा रहे हैं, जो गलत है। सरकार को अपने वादे निभाते हुए किसानों का संपूर्ण धान खरीदना होगा।
भारतीय किसान संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और राज्य सरकार की होगी।धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर ग्राम मेडरका, कुरूद ब्लॉक में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला अध्यक्ष लालाराम चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुरराम, हेमेंद्र साहू, रमन साहू, प्रदीप चंद्राकर, शत्रुघ्न साहू, उत्तम साहू, गजाधर यादव, सुंदर ध्रुव, लालू चंद्राकर, अश्वनी कंवर, ओंकार, टेकराम, मनहरण, लाला साहू, सेवकराम साहू, संतराम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।


No comments