Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद ब्लॉक से 51 रोवर-रेंजर्स बालोद जंबूरी के लिए रवाना

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद :- नेशनल रोवर-रेंजर्स जंबूरी बालोद में कुरूद ब्लॉक से 51 प्रतिभागियों का दल सहभागिता प्रदान कर रहा है। भारत स्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- नेशनल रोवर-रेंजर्स जंबूरी बालोद में कुरूद ब्लॉक से 51 प्रतिभागियों का दल सहभागिता प्रदान कर रहा है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की जंबूरी में शामिल होने के लिए रोवर-रेंजर्स की टीम को काली मंदिर परिसर कुरूद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रवानगी कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थानीय संघ अध्यक्ष मनीष साहू, बीईओ चंद्रकुमार साहू, आजीवन प्रतिनिधि श्रवण साहू, उपाध्यक्ष वीणा खत्री एवं जिन्दारमार उपस्थित रहे।

      इस अवसर पर स्थानीय संघ के सचिव ऐश कुमार साहू ने बताया कि देश में पहली बार आयोजित हो रही रोवर-रेंजर्स की इस राष्ट्रीय जंबूरी में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तथा देश-विदेश से आए रोवर-रेंजर्स भाग ले रहे हैं। यह जंबूरी विश्व बंधुत्व की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। इसे रोवर-रेंजर्स का महाकुंभ कहा जाता है, जहां प्रतिभागी स्काउटिंग की विविध विद्याओं, प्रशिक्षण एवं कौशल का व्यावहारिक प्रदर्शन करते हैं। कार्यक्रम में सचिव ऐश कुमार साहू, सहसचिव दीपमाला साहू, दुर्गेश द्विवेदी, बालमुकुंद साहू, जितेंद्र सुधाकर, दानेश्वर साहू, जितेंद्र परमार सहित बड़ी संख्या में रोवर-रेंजर्स उपस्थित रहे।

No comments