छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, चिकित्सा सेवा के माध्यम से आमजन व गरीबों की निस्वार्थ सेवा करने वाले तथा क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, चिकित्सा सेवा के माध्यम से आमजन व गरीबों की निस्वार्थ सेवा करने वाले तथा क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा हेतु कुरूद कॉलेज की सौगात देने वाले स्व. डॉ. चन्द्रहास साहू की 90वीं जयंती कांग्रेस भवन कुरूद में सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा डॉ. साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया।कार्यक्रम में समाज के मेहनतकश स्तंभ माने जाने वाले मोची एवं जूता पॉलिश करने वाले भाइयों, मदन मार्लेकर, राजेश मार्लेकर, अरुण कुमार खरे, मगन बघेल, रमेश खरे एवं नवीन बघेल का तिरंगे गमछे और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। यह गरिमामय आयोजन डॉ. साहब की सेवा भावना और श्रम के सम्मान की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रतीक रहा।
कुरूद नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं स्व. डॉ. चन्द्रहास साहू के सुपुत्र देवव्रत साहू ने कहा कि मेहनतकश मोची भाई अपनी ईमानदारी, परिश्रम और आत्मसम्मान से समाज को श्रम की सच्ची सीख देते हैं। उन्होंने कहा, “काम कोई छोटा नहीं होता, सोच छोटी होती है। यह सम्मान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि मेहनत करने वाले हर इंसान को सलाम है। श्रम का सम्मान ही हमारा स्वाभिमान है।” उन्होंने पिता की विचारधारा के अनुरूप आमजन और गरीब वर्ग की सेवा सतत जारी रखने का संकल्प भी दोहराया।डॉ. साहब के परम मित्र, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश्वर साहू एवं वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चन्द्राकर ने कहा कि सादगी और सेवा भाव से गरीबों की सेवा करने वाले व्यक्तित्व विरले होते हैं। स्व. डॉ. चन्द्रहास साहू की सेवा भावना को कुरूद की जनता सदैव स्मरण रखेगी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा और वरिष्ठ पार्षद मनीष साहू ने कहा कि अपने विधायक कार्यकाल में डॉ. साहब ने कुरूद के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा हेतु कुरूद कॉलेज की महत्वपूर्ण सौगात दी और क्षेत्र की राजनीति व समाज में अमिट छाप छोड़ी।इस अवसर पर ऐश्वर्य साहू, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवि शर्मा, शत्रुहन साहू, युवा पार्षद उत्तम साहू, अर्जुन ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पप्पू राजपूत, लव चन्द्राकर, पूर्व एल्डरमेन मनोज अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, जितेंद्र साहू, संतोष प्रजापति, तुलसी साहू, पौत्र शिवांश साहू, रणवीर साहू सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


No comments