छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- विकासखंड अंतर्गत ग्राम मंदरौद में आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत संकुल स्तरीय एवं ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- विकासखंड अंतर्गत ग्राम मंदरौद में आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत संकुल स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मंदरौद द्वारा खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा मितानिनों को साड़ी एवं बीपी मशीन, वहीं स्वच्छता से जुड़े हितग्राहियों को भी साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं के योगदान को सम्मान देना रहा।
कार्यक्रम में उप सरपंच पुरुषोत्तम निषाद, सहित पंचगण गजेंद्र साहू, शेखन पटेल, नेतराम, पुष्पा निषाद, सावित्री निषाद, डेरहीन पटेल, खिलेश्वरी पटेल, दोपती, तासिका साहू, केसरी, गंगा पटेल एवं युगेश्वरी साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।ग्राम पंचायत सदस्यों ने सभी सम्मानित खिलाड़ियों एवं कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


No comments