छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- तहसील साहू समाज कुरूद द्वारा तहसील साहू संघ के कार्यकाल विस्तार अवसर पर शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का भव्य आ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- तहसील साहू समाज कुरूद द्वारा तहसील साहू संघ के कार्यकाल विस्तार अवसर पर शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई तथा वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष गणेश राम साहू रहे। विशेष अतिथि एवं मार्गदर्शक के रूप में पुराणिक राम साहू (संरक्षक), ताराचंद साहू, मालक राम साहू (उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ), रामेश्वर साहू (संरक्षक), ऋषि राम साहू (संरक्षक), निरंजन साहू (सलाहकार) सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील साहू समाज कुरूद के अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने की। इस अवसर पर संगठन की मजबूती, समाज की एकता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास पर विस्तार से विचार रखे गए।
नवनियुक्त एवं उपस्थित पदाधिकारीगण
उपाध्यक्ष लेखराम साहू, श्रीमती गायत्री साहू, कुलदीप साहू
संगठन सचिव मन्नूलाल साहू
सचिव सोम प्रकाश साहू
कोषाध्यक्ष सोम प्रकाश साहू
कनिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश साहू, श्रीमती सरस्वती साहू
सहसचिव लोमस साहू
सह-कोषाध्यक्ष तीरथ राम साहू
संरक्षक शारदा साहू (पूर्व जनपद अध्यक्ष, कुरूद)।
इसके अलावा देवेंद्र कुमार साहू, अंकित साहू (शिक्षक), हरिशंकर साहू, चैन सिंह साहू, परखंदा लकेश्वर साहू, गोबरा तोषण लाल साहू, चारा अनुराग साहू सहित समाज के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी समारोह में शामिल हुए, जिनमें युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुराग साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती जागृति साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ से डॉ. खेमन लाल साहू, संगठन मंत्री ब्रह्मानंद साहू, प्रचार मंत्री योगेश साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ मोहित साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ रविंद्र कुमार साहू, शिक्षण विधि प्रकोष्ठ पवन साहू (अधिवक्ता) प्रमुख हैं। परिक्षेत्र अध्यक्षों में प्रेमचंद साहू (बांगर), बिल्ला राम साहू (चिवरी), रामचंद्र साहू (दरबा), नरसिंह साहू (बगौद), हरि नारायण साहू (कुहकुहा मौरी खुर्द), राम प्यारे साहू (नगर कुरूद) की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अंत में समाजहित में सतत कार्य करने का संकल्प लिया गया एवं सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


No comments