छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिला में मिलर्स और संग्रहण केंद्रों की उपलब्धता के बावजूद धान उठाव की गंभीर समस्या सामने आ रही है। जिले में...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जिला में मिलर्स और संग्रहण केंद्रों की उपलब्धता के बावजूद धान उठाव की गंभीर समस्या सामने आ रही है। जिले में लगभग 150 से 200 मिलर तथा तीन संग्रहण केंद्र होने के बाद भी 74 समितियों के 100 उपार्जन केंद्रों में कई स्थानों पर बफर लिमिट से तीन से चार गुना अधिक धान जाम हो गया है। हालात यह हैं कि कई खरीदी केंद्रों में ट्रकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। धान उठाव के लिए कई जगह हेमाल ट्रकों का इंतजार किया जा रहा है, जिससे समितियों का काम पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। अधिकांश समितियों में समस्त धान का टीडीओ (टोकन/डॉक्यूमेंट प्रक्रिया) पूर्ण हो चुका है, जबकि कई समितियां अब भी टीओडीओ का इंतजार कर रही हैं। इससे धान उठाव में भारी असमानता देखने को मिल रही है।
इस वर्ष धमतरी जिले में पहली बार ऐतिहासिक रूप से खरीदी केंद्रों में इतनी बड़ी मात्रा में धान जाम होने की स्थिति बनी है। इसका सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है। किसानों को धान लेकर खरीदी केंद्र तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थिति इतनी गंभीर है कि धान खाली करने के लिए किसानों और समितियों को जगह ढूंढना मुश्किल हो रहा है।समिति प्रबंधकों का कहना है कि यदि शीघ्र ही धान उठाव की व्यवस्था सुचारू नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी विकट हो सकती है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि धान उठाव में तेजी लाने, ट्रकों की पर्याप्त व्यवस्था करने और मिलर्स व संग्रहण केंद्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।


No comments