छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद (धमतरी)। कुरूद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोरातराई में जनपद पंचायत कुरूद की पूर्व सभापति परमेश्वरी महेंद्र...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद (धमतरी)। कुरूद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोरातराई में जनपद पंचायत कुरूद की पूर्व सभापति परमेश्वरी महेंद्र साहू ने अपनी मां स्वर्गीय फेकन बाई की प्रथम पुण्यतिथि (वार्षिक श्राद्ध) पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्मृति दिवस मनाया। इस अवसर पर सत्कर्म पूजा का आयोजन कर पारिवारिकजनों एवं स्नेहीजनों को आमंत्रित किया गया। पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में सामाजिक सरोकार निभाते हुए गांव के प्राथमिक, नवीन प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय स्टाफ को न्योता भोज कराया गया। बच्चों के साथ भोजन कराकर मां के संस्कारों और सेवा भाव को याद किया गया। आयोजन में उपस्थितजनों ने कहा कि मां का स्नेह और त्याग अमूल्य होता है, जिसे कोई स्थानापन्न नहीं कर सकता।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भारत नहार, पूर्व पार्षद श्रीमती संतोषी निषाद, पूर्व जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा अध्यक्ष राजू साहू, पूर्व जनपद सदस्य रविन्द्र साहू, संतोष साहू, गजेंद्र साहू, थानू साहू, फनेन्द्र सिन्हा, पुरुषोत्तम साहू, पुरुषोत्तम सिन्हा, मंडल अध्यक्ष गैंदलाल साहू, राजा बंजारे, किसान कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, टेकराम साहू, मानक साहू (पूर्व सरपंच), रामरतन, कुलेश्वर, राजेंद्र, रविंद्र सेन, सौरभ पाल, भानुप्रताप, दिलीप साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने स्व. फेकन बाई के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिवार को इस पुण्य कार्य के लिए साधुवाद दिया।


No comments