Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर सख्ती, पंचायत सचिव करेंगे सत्यापन में सहयोग

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी: - खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने जिला प्रशासन ...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की अवधि 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है।

जिला खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी 2026 से टोकन जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है। इसके पूर्व किसानों के पास उपलब्ध धान का 23 जनवरी 2026 से पहले भौतिक सत्यापन किया जाना अनिवार्य होगा। इसी उद्देश्य से कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला धमतरी द्वारा संशोधित आदेश जारी कर धान उपार्जन केंद्रों हेतु दल का गठन किया गया है।

जारी आदेश के तहत संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों को सहयोगी के रूप में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि भौतिक सत्यापन एवं टोकन वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न हो सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। जिला प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था से वास्तविक किसानों को समय पर लाभ मिलेगा और धान उपार्जन प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनियमितता पर रोक लगेगी।

No comments