Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ब्रेकिंग: विद्या के मंदिर में मर्यादा भंग? शराब पीकर स्कूल पहुंचे शाला समिति अध्यक्ष, सब रहे मौन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- ग्राम गागरा स्थित शासकीय स्कूल में शाला समिति अध्यक्ष दिलीप ओझा (ढीमर) द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर प्राथम...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- ग्राम गागरा स्थित शासकीय स्कूल में शाला समिति अध्यक्ष दिलीप ओझा (ढीमर) द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान मिडिल स्कूल के बच्चे प्राथमिक स्कूल में पहुंचकर सामूहिक रूप से भोजन करते नजर आए। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान शाला समिति अध्यक्ष पर कथित तौर पर शराब के नशे में बच्चों के बीच मौजूद रहने का आरोप लगा है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों और अभिभावकों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि स्कूल विद्या का मंदिर होता है और ऐसे पवित्र स्थान पर जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति का इस तरह का व्यवहार बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकता है। इसे लेकर अध्यक्ष की जिम्मेदारी और आचरण पर सवाल खड़े हो गए हैं।

            मामले में यह भी प्रश्न उठ रहा है कि क्या सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, शाला समिति सदस्य एवं शिक्षकगण ने उन्हें रोकने या समझाने का प्रयास किया या नहीं।

                 इस बीच ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनीता साहू और स्कूल के हेडमास्टर के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। सरपंच श्रीमती साहू ने बताया कि उस दिन बच्चों का कोई पेपर नहीं था और परीक्षाएं अगले दिन से शुरू होनी थीं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे पंचगण और शाला समिति के सदस्य कार्यक्रम में शामिल थे।

दो बार क्लिक करें 👇👇👇

 वहीं, स्कूल के हेडमास्टर मन्नूलाल साहू ने अलग बयान देते हुए कहा कि बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, जो दोपहर 1 बजे तक समाप्त हो जाती हैं, इसके बाद बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है। परीक्षा को लेकर दोनों बयानों में अंतर ने मामले को और अधिक उलझा दिया है।घटना की जानकारी सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है। सवाल उठ रहा है कि क्या शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेगा और क्या स्कूल परिसर में शराब के कथित सेवन को लेकर कोई कार्रवाई होगी। फिलहाल सभी की नजरें जांच और प्रशासनिक कदमों पर टिकी हुई हैं।

No comments