छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोकड़ी (नारी) में अवैध रूप से रेत का भंडारण किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम सरपंच...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोकड़ी (नारी) में अवैध रूप से रेत का भंडारण किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम सरपंच गोपेश्वर साहू ने बताया कि ग्राम कोकड़ी में महानदी प्रवाहित नहीं है, इसके बावजूद नारी क्षेत्र की महानदी से रेत लाकर ग्राम कोकड़ी में डंप किया जा रहा है। रेत भंडारण के लिए संबंधित व्यक्तियों द्वारा शासन से किसी प्रकार का पंजीयन भी नहीं कराया गया है।
सरपंच गोपेश्वर साहू एवं ग्रामवासी महेंद्र साहू ने बताया कि उनके द्वारा अवैध रेत डंपिंग को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन संबंधित लोग मानने को तैयार नहीं हैं। वर्तमान में ग्राम कोकड़ी में तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया जा रहा है। अवैध रेत डंपिंग के कारण मंडी बोर्ड से निर्मित सीसी रोड जर्जर स्थिति में पहुंच रही है। एक स्थान सोसायटी भवन के समीप तथा दूसरा शीतला मंदिर मार्ग पर स्थित बताया जा रहा है, जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस अवैध रेत भंडारण की शिकायत कई बार तहसीलदार एवं एसडीएम कार्यालय में की जा चुकी है, लेकिन शासन-प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध रेत भंडारण पर तत्काल रोक लगाने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


No comments