छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आरोपियों की शीघ्र ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना कुरूद पुलिस को रेलवे निर्माण कार्य से जुड़ी बड़ी चोरी के मामले में संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में 07 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया शत-प्रतिशत माल बरामद किया है। यह मामला सितंबर 2025 का है। प्रार्थी अमन कुमार दुबे, पिता विष्णु शंकर दुबे, उम्र 26 वर्ष, निवासी एनएच बैस कैम्प खोल्हा, अभनपुर, जिला रायपुर द्वारा दिनांक 09 सितंबर 2025 को थाना कुरूद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 08-09 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि लगभग 02 से 03 बजे के बीच ग्राम कन्हारपुरी के पास रेलवे टीएसएस निर्माणाधीन स्थल से 32 एमएम की लोहे की 120 नग सरिया, जिसकी कीमत लगभग 1,80,000 रुपये है, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।
मामले में थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 225/25, धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण, तकनीकी साक्ष्य तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी विष्णु दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपने मेमोरेंडम कथन में अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कथन के आधार पर अन्य छह आरोपियों को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद प्रकरण में धारा 3(5) बीएनएस जोड़ी गई।
आरोपी सुग्रीम राम के पेश करने पर चोरी में प्रयुक्त मेटाडोर वाहन क्रमांक CG-17-KK-2545 तथा आरोपी आकाश गुप्ता के कब्जे से चोरी गई 120 नग लोहे की सरिया बरामद कर विधिवत जप्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण:-
विष्णु दास उर्फ लालू मानिकपुरी (42), निवासी भाठापारा बगदेही, थाना कुरूद, धमतरी
चंद्रभूषण सिंह उर्फ बिट्टू (32), निवासी सुपेला पांच रास्ता, भिलाई, जिला दुर्ग
शेख फैजल (25), निवासी पावर हाउस कैम्प, श्याम नगर, भिलाई
टी. शिव कुमार (30), निवासी भिलाई कैम्प-01, थाना छावनी, दुर्ग
ओमप्रकाश उर्फ भक्कू बंजारे (36), निवासी सतनामी पारा, कोटा, रायपुर
सुग्रीम राम (38), निवासी खुलासा, थाना जामों, जिला सीवान (बिहार), हाल मुकाम गुडियारी, रायपुर
आकाश गुप्ता (33), निवासी शीतला चौक भाठागांव, रायपुर, हाल मुकाम गुडियारी, रायपुर पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड...पुलिस के अनुसार प्रकरण में संलिप्त तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। आरोपी विष्णु दास मानिकपुरी के विरुद्ध थाना कुरूद एवं धमतरी में सड़क दुर्घटना के दो प्रकरण दर्ज हैं। वहीं आरोपी टी. शिव कुमार के विरुद्ध हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर प्रकरण दर्ज है। इसी प्रकार आरोपी शेख फैजल के विरुद्ध मारपीट एवं आबकारी एक्ट के तहत पूर्व प्रकरण दर्ज हैं।


No comments