Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम रुद्री में रामकथा का भव्य समापन, विधायक ओंकार साहू की गरिमामयी उपस्थिति

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी: - ग्राम रुद्री में आयोजित भव्य रामायण कार्यक्रम का समापन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- ग्राम रुद्री में आयोजित भव्य रामायण कार्यक्रम का समापन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला-पुरुष, युवा एवं श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान श्रीराम के आदर्शों पर आधारित प्रसंगों का श्रवण कर भावविभोर हुए।

    समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ओंकार साहू ने कहा कि “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सत्य, त्याग, कर्तव्य, करुणा और समरसता का अनुपम उदाहरण है। रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला और सामाजिक मर्यादाओं का मार्गदर्शन करने वाला महान ग्रंथ है।” उन्होंने कहा कि आज के समय में भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर ही एक सशक्त, संस्कारवान और एकजुट समाज का निर्माण किया जा सकता है।श्री साहू ने आगे कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन हमारी सनातन परंपरा को जीवंत रखते हैं और नई पीढ़ी को अपने संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं। “रामायण कार्यक्रम समाज में भाईचारा, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है, जो आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है,” उन्होंने कहा।

       विधायक श्री साहू ने आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों को इस सफल और अनुकरणीय आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ग्राम रुद्री ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और विकास के लिए भगवान श्रीराम से प्रार्थना की।इस अवसर पर जनपद सदस्य अनीता यादव , सरपंच लक्ष्मी बाया , उपसरपंच शुभम साहू , केशव साहू , गोविंद साहू, पुराणिक साहू , चितेंद्र साहू , रोहित साहू , कौशिक जी व आयोजन समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments