Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नरेंद्र कुमार की स्वर्णिम सफलता, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सीईओ ने दी शुभकामनाएं

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:-  जिले के ग्राम परखंदा निवासी होनहार खिलाड़ी नरेंद्र कुमार ने एशिया बॉल बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में स्व...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- जिले के ग्राम परखंदा निवासी होनहार खिलाड़ी नरेंद्र कुमार ने एशिया बॉल बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें लगातार बधाइयाँ और शुभकामनाएँ मिल रही हैं। इसी कड़ी में जनपद पंचायत अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने जनपद पंचायत कुरूद कार्यालय में उनका सम्मान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और इसे जिले व प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

जनपद पंचायत अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने कहा कि नरेंद्र कुमार की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि प्रतिभा को सही मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत मिले, तो गांव का खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहरा सकता है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल धमतरी बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र जैसे खिलाड़ियों की सफलता से यह संदेश जाता है कि खेल के क्षेत्र में भी उज्ज्वल भविष्य संभव है। प्रदेश सरकार एवं विभिन्न संगठनों द्वारा खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र कुमार ने बचपन से ही खेल के प्रति गहरी रुचि और लगन दिखाई। उन्होंने नियमित अभ्यास के बल पर अब तक 10 राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है। एशिया स्तर की इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतना उनके खेल जीवन की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नरेंद्र कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी जिले की पहचान बनते हैं और आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में जनपद सीईओ, सचिवगण, सरपंचगण सहित जनपद पंचायत के स्टाफगण उपस्थित रहे।

No comments