छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 'प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 ' में धमतरी जिले के प्रति...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 'प्रतिभा सम्मान समारोह 2024' में धमतरी जिले के प्रतिभावान छात्र आयुष सोनकर को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (हिंदी माध्यम), कुरूद में अध्ययनरत आयुष सोनकर ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97.67% अंक प्राप्त कर जिले से प्रावीण्य सूची (Merit List) में सातवां स्थान प्राप्त किया है। राजधानी रायपुर स्थित माननीय मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस गरिमामय समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक सफलता के लिए राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री जी के हाथो सम्मानित किया गया। आयुष की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिले के शिक्षा विभाग और विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।
अधिकारियों और शिक्षकों ने दी बधाई..आयुष की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सी.के. साहू, विद्यालय के प्राचार्य डी.के. साहू, वरिष्ठ व्याख्याता राजेश पाण्डेय, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) के अध्यक्ष प्रसन्न नायडू समेत समिति के समस्त सदस्यों समेत शिक्षकों ने छात्र को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि आयुष की इस उपलब्धि ने न केवल शाला का, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।


No comments