छत्तीसगढ़ कौशल न्युज अभनपुर:- स्थित ग्रेसियस कॉलेज के साइंस क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय साइंस एक्जीबिशन का भव्य और सफल आयोजन किया गया। ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
अभनपुर:- स्थित ग्रेसियस कॉलेज के साइंस क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय साइंस एक्जीबिशन का भव्य और सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में क्षेत्र के 20 से अधिक स्कूलों के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर विज्ञान, नवाचार और रचनात्मक सोच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे, जिससे पूरा परिसर उत्साह और जिज्ञासा से सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. आर. सुरेश कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर, एनआईटी रायपुर) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान और नवाचार का है। ग्रेसियस कॉलेज के साइंस क्लब ने स्कूली बच्चों को जो मंच दिया है, वह उनकी झिझक दूर कर उन्हें भविष्य का इनोवेटर बनाएगा। बच्चों के मॉडलों में वर्तमान समस्याओं के समाधान खोजने की स्पष्ट सोच दिखाई दे रही है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अनुज कुमार शुक्ला (असिस्टेंट प्रोफेसर, एनआईटी रायपुर) ने कहा कि विज्ञान रटने का नहीं, बल्कि अनुभव करने का विषय है। छात्रों को चाहिए कि वे अपने आसपास की समस्याओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें और छोटे-छोटे प्रयोगों के माध्यम से बड़े बदलाव की नींव रखें।
इस आयोजन के सूत्रधार कॉलेज के संचालक डॉ. आशुतोष शुक्ला एवं सह-संचालक डॉ. अनुराग जैन रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजीव शर्मा उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. रिया तिवारी एवं डॉ. राहुल यादव ने प्रदर्शनी में लगे प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन कर विद्यार्थियों से उनके मॉडलों की कार्यप्रणाली पर चर्चा की और उनके प्रयासों की सराहना की। प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों का मूल्यांकन विशेषज्ञ निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. स्वाती साहू एवं डॉ. दीपा चतुर्वेदी (सहायक प्राध्यापक, शासकीय काव्योपाध्याय महाविद्यालय) तथा अभनपुर की एबीईओ श्रीमती धनेश्वरी साहू शामिल रहीं। निर्णायकों ने छात्रों के आत्मविश्वास, प्रस्तुतीकरण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की।
विजेताओं की घोषणा इस प्रकार रही—
प्रथम स्थान पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, माना कैंप रायपुर के विद्यार्थियों पूनम साहू, वर्षा चौधरी एवं चीकेशा साहू ने प्राप्त किया। इनके मेंटोर श्रीमती रमां वर्मा एवं श्री होमेश कुमार रहे।
द्वितीय स्थान बजरंग दास हायर सेकेंडरी स्कूल, अभनपुर के छात्र केशव विश्वकर्मा को मिला, जिनकी मेंटोर श्रीमती शशिकिरण साहू रहीं।
तृतीय स्थान जीवोदय पब्लिक स्कूल, अभनपुर के विद्यार्थियों मोहम्मद इरफान एवं विशाल सिंह ने हासिल किया, जिनकी मेंटोर सुश्री नीलम यादव थीं।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 10,000 रुपये, 5,000 रुपये एवं 3,000 रुपये की नगद राशि, प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन साइंस डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती सबा अशर्फी एवं श्रीमती क्षमा मिश्रा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर श्री तीरथ साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मुक्ता कौशिक, श्री तेजराम साहू, श्रीमती मोनिका साहू, श्रीमती मीना साहू, सुश्री वैष्णवी, सुश्री योगिता साहू, श्री लुकेश साहू, श्री राजेंद्र साहू, सुश्री अदिति पाण्डेय, श्रीमती मीनल, सुश्री ज्योति चंद्राकर, सुश्री हेमलता साहू सहित अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कॉलेज प्रशासन ने सभी सहभागी स्कूलों एवं उनके साथ आए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उपस्थित शिक्षकवृंद एवं छात्र-छात्राओं ने इस विज्ञान प्रदर्शनी को विज्ञान के प्रति रुचि और नवाचार की भावना जगाने वाला एक सराहनीय एवं सफल प्रयास बताया।



No comments