छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी :- ग्राम पंचायत गागरा में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का भव्य लोकार्पण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्य...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ग्राम पंचायत गागरा में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का भव्य लोकार्पण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी रहीं, जबकि अध्यक्षता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद उपस्थित रहे।लोकार्पण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। ग्रामवासियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत भवन ग्रामीण लोकतंत्र की रीढ़ होता है। यह भवन शासन की योजनाओं को सीधे आम जनता तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गांव आत्मनिर्भर बने और विकास की मुख्यधारा से जुड़े। ग्राम गागरा में नवनिर्मित यह पंचायत भवन पारदर्शी प्रशासन और ग्राम विकास को नई दिशा देगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन केवल ईंट और सीमेंट की संरचना नहीं, बल्कि ग्रामीणों की आशाओं, योजनाओं और सहभागिता का केंद्रबिंदु है। उन्होंने सरपंच, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत गागरा विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचेगा।
विशेष अतिथि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने का सबसे मजबूत आधार है। नया पंचायत भवन सामाजिक न्याय, समरसता और समान विकास का प्रतीक बनेगा। उन्होंने पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती अनीता योगेश साहू सरपंच, केशव साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, दिनेश्वरी रोशन साहू जनपद सदस्य, रामाधार साहू पूर्व जनपद सदस्य, मिश्रीलाल पटेल अध्यक्ष भाजपा मंडल भोथली, श्रीमती जमुना मनोज ध्रुव पूर्व सरपंच, वीरेंद्र कुमार साहू पूर्व उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सरपंच द्वारा सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


No comments