छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ऐ.जे. इंग्लिश स्कूल कुरूद में ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ बसंत पंचमी का पर्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- ऐ.जे. इंग्लिश स्कूल कुरूद में ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सरस्वती माता की विधिवत पूजा की गई तथा विद्यार्थियों ने भक्तिमय वातावरण में कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एन. पंडा ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त माना जाता है, इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी मांगलिक एवं धार्मिक कार्य किया जा सकता है। यह पर्व बसंत ऋतु के आगमन एवं शीत ऋतु के अंत का प्रतीक है।
वहीं शिक्षक विजय कुमार साहू ने कहा कि बसंत पंचमी को विवाह सहित अन्य महत्वपूर्ण संस्कारों एवं अनुष्ठानों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। यह दिन ज्ञानार्जन और कला साधना के लिए विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अय्यूब खान, अंजुम खान सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मिलेश्वर साहू, टोमन साहू, नीतू साहू, डोवेश साहू, केशकुमारी साहू, फनेश्वरी साहू, टिकेश्वरी साहू, चुरामिन साहू, प्रमिला पंडा, ऐरावती चंद्राकर, दामिनी ध्रुव, ईफरा खान, गीतांजलि सिन्हा एवं नंदनी सिन्हा उपस्थित रहीं।


No comments