छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बिरेंद्र साहू रायपुर । कल रात को एस पी साहू जीजो की सुंदर नगर निवासी है उनके सहयोग से आज राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी छ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
बिरेंद्र साहू रायपुर । कल रात को एस पी साहू जीजो की सुंदर नगर निवासी है उनके सहयोग से आज राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी छत्तीसगढ़ रायपुर के जिला अध्यक्ष हसन कुर्रे (राकेश) जी की अध्यक्षता पर रायपुर शहर के हाईवे रिंग रोड नम्बर 1 पर गौ माता एवं नंदी बाबाओं के गले पर रेडियम का पट्टा बांधा गया एवं उनकी सेवा सुरक्षा का संकल्प लिया गया जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।
गौ सेवक नीतू पांडे वर्षा ठाकुर गीता क्षत्रिया , अतुल महानंद , शुभम जांगड़े , श्याम नंदनवार , कोमल साहू , योगेश नंदनवार , योगेश ध्रुव , आदित्य ताम्रकार एसपी साहू जी , रवी भाई ,करण सुना एवं आदी गौ सेवक उपस्थित थे ।
पत्रकार
बिरेंद्र साहू रायपुर (छग)
मो. 9993228541



No comments