छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन और भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर:- पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन और भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा "डॉ. कलाम यूथ स्टार्टअप अवॉर्ड 2.0" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रविवार को रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ की आवश्यक प्रदेश बैठक भी सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने की, वहीं प्रमुख मार्गदर्शन भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने प्रदान किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, राष्ट्रीय
कार्यसमिति सदस्य नजमा खान, सह प्रभारी आरिफ खान, मिर्ज़ा ऐजाज बेग, प्रदेश महामंत्री शाहिद खान, मखमूर इकबाल खान, फैजान खान, अबरार सिद्दिकी, गगनदीप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन, कासिम कुरैशी, दमनदीप सिंह (बालोद जिला महामंत्री), अंकित टाटिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बैठक में जिले से मंडल और बूथ स्तर तक डॉ. कलाम यूथ स्टार्टअप अवॉर्ड 2.0 के लिए ऐप डाउन लोड कर फॉर्म भरने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ते हुए यह प्रक्रिया 6 अगस्त तक पूरी की जाए। प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए युवा अपने स्टार्टअप संबंधी विवरण मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं, जिससे वे पुरस्कार हेतु पात्रता प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी के साथ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और नवाचार को लेकर सकारात्मक दिशा तय की गई।
No comments