छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- रामपुर (रूबन पंचायत): ग्राम पंचायत रामपुर में संचालित "मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र" वर्तमान में बदहाल स्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- रामपुर (रूबन पंचायत): ग्राम पंचायत रामपुर में संचालित "मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र" वर्तमान में बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। नाम मात्र की मॉडल आंगनबाड़ी, जमीनी हकीकत में बच्चों के लिए खतरे का कारण बन चुकी है। दीवारों में दरारें, टूटी खिड़कियां, शौचालय की जर्जर स्थिति और बिजली की लटकती केबलें यहाँ की बदइंतजामी को उजागर करती हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पीने के पानी की व्यवस्था सही नहीं है, जिससे बच्चों को काफी कठिनाई होती है। सबसे गंभीर बात यह है कि शौचालय की स्थिति इतनी खराब है कि उसमें अक्सर सांप जैसे जहरीले जीव देखे जाते हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं...एक कमरा पूरी तरह कबाड़ से भरा हुआ है, जहाँ कोई गतिविधि नहीं हो पा रही। इसके बावजूद विभागीय कर्मचारी, पर्यवेक्षक और अन्य अधिकारी इस बदहाल स्थिति को अनदेखा कर रहे हैं....ग्रामीणों का कहना है कि यदि किसी दिन कोई हादसा हो जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? मासूम बच्चों को पोषण आहार प्राप्त करने के लिए इस केंद्र में आना पड़ता है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह सुविधा भी अब खतरे में पड़ गई है।
प्रशासन से लगाई गुहार...ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मॉडल आंगनबाड़ी की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए और सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि बच्चों को एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण मिल सके।



No comments