छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओंकार साहू ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओंकार साहू ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ईडी की छापेमारी और विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या है और यह भारतीय जनता पार्टी की सत्ता की लालसा व बदले की भावना का उदाहरण है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी द्वारा की गई कार्रवाई और उनके पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को उन्होंने "राजनीतिक प्रतिशोध और अलोकतांत्रिक कदम" बताया। विधायक साहू ने स्पष्ट कहा:
“हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे। कांग्रेस भाजपा की तानाशाही का डटकर विरोध करेगी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई केवल विपक्ष को डराने के लिए नहीं, बल्कि जनहित के अहम मुद्दों को दबाने का षड्यंत्र है। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के तनवार क्षेत्र में अडानी समूह को अवैध तरीके से भूमि हस्तांतरित किए जाने और 5000 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई का मुद्दा भूपेश बघेल विधानसभा में उठाने वाले थे, लेकिन ठीक उसी दिन ईडी की कार्रवाई करवा कर भाजपा सरकार ने इस गंभीर विषय से ध्यान भटकाने की कोशिश की।
विधायक साहू ने कहा कि 26-27 जून को मुड़ागांव और सरायटोला गांव में कोल ब्लॉक के नाम पर भारी पुलिस बल के साथ जंगलों को उजाड़ा गया, जबकि यह मामला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्रामसभा की सहमति के फर्जी दस्तावेज बनाए गए, जिनमें "जय शंकर राठीया" के नाम से हस्ताक्षर हैं – जबकि ऐसा कोई व्यक्ति गांव में मौजूद ही नहीं है।
उन्होंने बताया कि जंगल की कटाई के दौरान 2000 से अधिक पुलिस बल और 500 अडानी कर्मचारी मौजूद थे। स्थानीय ग्रामीणों का आंदोलन पुलिस बल से दबा दिया गया। ओंकार साहू ने कहा कि:
“तनवार में केवल पेड़ नहीं कट रहे, बल्कि आदिवासियों की आजीविका, पर्यावरण और लोकतांत्रिक अधिकारों की भी हत्या की जा रही है।”उन्होंने अंत में कहा कि कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और भाजपा सरकार के हर दमनकारी प्रयास का लोकतांत्रिक तरीके से कड़ा विरोध करेगा अगर आप चाहें तो इसका छोटा संस्करण या हेडलाइन न्यूज भी तैयार किया जा सकता है।


No comments