Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही - जंगल में जुआ खेलते तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मगरलोड:- पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पेण्ड्रा जंगल क्षेत्र में जुआ खेलते तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कि...



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मगरलोड:- पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पेण्ड्रा जंगल क्षेत्र में जुआ खेलते तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही ग्राम पेण्ड्रा जंगल स्थित बेलोरा जलाशय के पास की गई, जहां आरोपी सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों से "काट पत्ती" नामक जुआ खेलते पाए गए।

सूचना मिलते ही थाना मगरलोड की टीम ने तत्काल दबिश दी, जिसमें तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में:

1. भावेश जैन (पिता नेमीचंद, उम्र 40 वर्ष), निवासी शांति कॉलोनी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी

2. वेंकटेश्वर कदम (पिता तात्या कदम, उम्र 36 वर्ष), निवासी संजय नगर कुरूद

3. राकेश गौरंगे (पिता कंगलूराम, उम्र 21 वर्ष), निवासी कोकड़ी, थाना कुरूद

जप्त सामग्री का विवरण:

नगद राशि: ₹14,500

मोबाइल फोन: 3 नग (अनुमानित कीमत ₹4,500)

मोटरसाइकिल: 3 नग (अनुमानित कीमत ₹55,000)

ताश की 52 पत्तियों का एक बंडल

कुल जब्ती राशि: ₹74,000

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 103/25, धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

धमतरी पुलिस द्वारा इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण का सख्त संदेश गया है। थाना मगरलोड की टीम की तत्परता की सराहना की जा रही है।


No comments