Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम सिंधौरी कला में मितानिनों ने चलाया मलेरिया रोको अभियान

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:— ग्राम सिंधौरी कला में मलेरिया व अन्य जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु मितानिनों एवं स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति ...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:— ग्राम सिंधौरी कला में मलेरिया व अन्य जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु मितानिनों एवं स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति के सहयोग से एक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत ग्राम के चौक-चौराहों, गड्ढों एवं नालियों में जमा पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए मिट्टी का तेल एवं जला हुआ मोबिल ऑयल छिड़का गया।

इस जनस्वास्थ्य पहल में ग्राम पंचायत सरपंच दुलार साहू, स्वास्थ्य समिति एवं ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में पंचायत सचिव डेरहु राम यादव, मोहन साहू, मितानिनें चितरेखा ध्रुव, मीना साहू, खिलेश्वरी ध्रुव, बिंदा यादव, याचना साहू, हसीना साहू, धनेश्वरी साहू, चंद्रिका साहू, लगनी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया, ताकि मलेरिया सहित अन्य बीमारियों से बचाव किया जा सके।

No comments