Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 18 प्रतिभाओं का सम्मान, मीमांसा अग्रवाल रहीं कक्षा 12वीं में सर्वश्रेष्ठ

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  रायपुर: - छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी समाज की मेधावी प्रतिभाओं को स...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

रायपुर:- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी समाज की मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया। रायपुर स्थित एन.एस. पैलेस में आयोजित समारोह में 18 विद्यार्थियों को "अग्र पुंज सम्मान" से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप मित्तल, श्री गौरीशंकर अग्रवाल, श्री संपत अग्रवाल, श्री सियाराम अग्रवाल एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

श्री राजकुमार अग्रवाल द्वारा प्रारंभ किए गए इस सम्मान को अब उनके पुत्र श्री मनोज राजकुमार अग्रवाल आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम के तहत कक्षा 12वीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ₹11,000 नगद, सम्मान प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस वर्ष कक्षा 12वीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का खिताब कुमारी मीमांसा अग्रवाल को मिला। उन्होंने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर समाज का गौरव बढ़ाया। इसके साथ ही नीट 2025 में 557 अंक प्राप्त कर सिम्स, बिलासपुर में प्रवेश प्राप्त किया है।

गणमान्य अतिथियों ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और समाज के अन्य युवाओं को भी उनकी सफलता से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।


No comments